जे.पी.एस., पटेल नगर में समर कैम्प 11 जून से

जे.पी.एस., पटेल नगर में समर कैम्प 11 जून से

जे.पी.एस., पटेल नगर में समर कैम्प 11 जून से

खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर। पटेल नगर स्थित जे.एम.के. पब्लिक स्कूल में आठ दिवसीय समर कैम्प का आयोजन आज से प्रारम्भ हो रहा है। इसमे कराटे, अबेकस, डांस, हेंडराइटिंग, केलीग्राफी, आर्ट्र व क्राफ्ट, ड्राइंग/पेन्टिंग, ज्वेलरी/फेशन डिजाइन की कुल आठ एक्टीविटिज में नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। जे.पी.एस प्रिंसिपल भावना गोस्वामी के अनुसार इसमें बीकानेर के सुप्रशिक्षीत व अनुभवी शिक्षक उत्तम सिंह, शैली दुग्गल, कविता, वन्दना मोदी, जाह्नवी सिंह, रियाजुद्दीन अंसारी, खेमचन्द शर्मा व संपना रांकावत विद्यार्थियों को प्रशिक्षीत करेंगे।
जे.पी.एस सी.ई.ओ कनिका बजाज ने बताया कि समर कैम्प 18 जून तक चलेगा। जिसमे रोजाना सुबह 7 से 11 बजे तक विभिन्न एक्टीवीटीज की क्लासेज लगेंगी। प्रत्येक क्लास 1घण्टे की होगी तथा इसका ग्रान्ड फिनाले 22 जून को जे.पी.एस परिसर में आयोजित होगा। इसमें बीकानेर का कोई भी छात्र-छात्रा भाग ले सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी 7073500333 पर संपर्क कर अथवा स्कूल परिसर में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |