
लू के थपेड़ों से जनजीवन हुआ प्रभावित, दोपहर में बाजारों में पसरी सून, रात में राहत नहीं, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान में गर्मी ने एक बार फिर परेशान कर दिया। श्रीगंगानगर में रविवार को पारा 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो देश का सबसे गर्म इलाका रहा। इसके साथ चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, कोटा समेत कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। लू के थपेड़ों से जीनजीवन प्रभावित हो गया। बीकानेर शहर में दोपहर में पूरी तरह सून पसरी हुई नजर आई। अमूमन जिन बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रहती है, उन बाजारों में रविवार को सून नजर आई। ठंडे पेय पदार्थ की प्रतिष्ठानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। रात में लू से राहत नहीं मिल रही। दुपहिया वाहन चालक सबसे अधिक परेशान हो रहे है।
आगामी दो दिन राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं
भीषण गर्मी के कारण रविवार को राज्य के 8 से ज्यादा शहर लू की चपेट में रहे। तेज गर्मी से लोगों को अगले दो दिन और राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर में तेज गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 9 शहरों में येलो अलर्ट जारी किया है।
श्रीगंगानगर पहले तो बीकानेर दूसरे नंबर पर रहा
भारत में रविवार को देश के सभी इलाकों में श्रीगंगानगर सबसे ज्यादा गर्म इलाका रहा। इसके बाद दूसरे नंबर पर बीकानेर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।


