[t4b-ticker]

ईमानदारी का दिया परिचय,लौटाया मोबाइल

बीकानेर। भौतिकवादी इस युग में जहां आर्थिक लूटखसोट के हालात है। वहां बीकानेर में आज भी ईमानदारी जिन्दा है। जिसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला। जब अनवर अजमेरी ने सड़क पर मिले एक एन्ड्रोयड फोन को उसके मालिक तक पहुंचा। जानकारी के अनुसार अनवर अपने घर से दुकान जा रहा था कि गोगागेट के पास सड़क पर एक मोबाइल पड़ा मिला। अनवर ने उस समय मोबाइल को उठाकर अपने पास रख लिया और दुकान पर पहुंचकर मोबाइल के मालिक मनोज नायक का पता लगाया और फोन कर अपनी दुकान से मोबाइल ले जाने को कहा। थोड़ी देर में मनोज ने अनवर की दुकान पर पहुंचकर अपना मोबाइल लिया और अनवर का आभार जताया।

Join Whatsapp