गर्मी छुड़ा रही पसीना, जैसलमेर और बीकानेर में पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

गर्मी छुड़ा रही पसीना, जैसलमेर और बीकानेर में पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में फिर से गर्मी तेज होने लगी है। जैसलमेर और बीकानेर में शनिवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। बारां, डूंगरपुर, सिरोही और प्रतापगढ़ को छोड़कर सभी शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। उत्तर-पश्चिमी जिलों में हीटवेव (लू) भी चली। मौसम विभाग ने अगले दो दिन (रविवार-सोमवार को) बीकानेर-श्रीगंगानगर समेत चार जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। 10 जून तक कुछ शहरों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर दर्ज हो सकता है।

जैसलमेर में रहा सबसे ज्यादा तापमान
पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो राज्य में आसमान साफ रहा। तेज धूप के साथ गर्मी रही। श्रीगंगानगर, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर, चूरू, बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान के जिलों में जबरदस्त गर्मी रही। शनिवार को सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर में 45.3 और बीकानेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीकानेर, श्रीगंगानगर में दिन में सतही स्तर पर धूलभरी गर्म हवा चली। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44.6, श्रीगंगानगर में 44.6, फलोदी में 44.2, चूरू में 43.6 और जोधपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

जयपुर में अधिकतम तापमान बढ़कर 41.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जयपुर में दिन में गर्म हवा चली। भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 42.4, पिलानी में 42.2, चित्तौडग़ढ़ में 43.3, उदयपुर में 40.3, अलवर में 41, नागौर में 41.6, दौसा में 42.2, पाली में 41.9 और अजमेर में 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |