बीकानेर: वर्कशॉप में खड़ी कार का 348 किमी दूर कट गया टोल, मालिक हैरान

बीकानेर: वर्कशॉप में खड़ी कार का 348 किमी दूर कट गया टोल, मालिक हैरान

बीकानेर: वर्कशॉप में खड़ी कार का 348 किमी दूर कट गया टोल, मालिक हैरान
बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण के कर्मचारी जितेन्द्र सिंह सेंगर की कार एक हादसे का शिकार हो जाने के बाद से पिछले 18 दिनों से बीछवाल स्थित एक वर्कशॉप में खड़ी है। बावजूद इसके, 29 मई को कार का टोल टैक्स हरियाणा के खारक पांडवा टोल प्लाजा पर कट गया। टोल कटने का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद सेंगर चौंक गए। सेंगर ने बताया कि उनकी कार का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद से वह गैराज में मरम्मत के लिए खड़ी है। घटना सामने आने के बाद उन्होंने फास्टैग कस्टमर केयर और एनएचएआई को ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज करवाई है। यह मामला फास्टैग सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी का एक और उदाहरण है, जिसमें वाहन खड़ा होने के बावजूद टोल कटने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |