
दुकान में लगी आग,हजारों का नुकसान



अमित कुमार भोजक
बीकानेर। जिले के कोलायत की छनेरी गांव में एक दुकान में आग लगने से सामान जलके राख हो गया। हजारों रुपयों का नुकसान हुआ।दुकानदार जुगल सिंह ने बताया कि दुकान में घरेलू सामान,5 क्विंटल तारामीरा,प्लास्टिक का कूलर,टेबल कुर्सी,जल के राख हो गए। ये हादसा दिन में होने के कारण ग्रामीणों ने आग पे काबू पा लिया।




