
Housefull 5 Review : जाने कैसी है अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, हिट होगी या फ्लॉप पढ़ें मूवी रिव्यू





Housefull 5 Review : जाने कैसी है अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, हिट होगी या फ्लॉप पढ़ें मूवी रिव्यू
Housefull 5 Review : अक्षय कुमार की हाउसफुल 5′ बीते कई दिनों से चर्चाओं में रहने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. इस फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोजी खान ने प्रोड्यूस किया है. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसी स्टार कास्ट है.
फिल्म की शुरूआत मास्क किलर के साथ क्रूज पर होती है. वो एक शख्स का मर्डर करता है. बैकग्राउंड में हॉरर म्यूजिक चलता है. रंजीत का 100वां बर्थडे सेलिब्रेशन क्रूज पर है. वहीं रंजीत की मौत हो जाती है. उसके बाद वारिस की जंग. डबल मीनिंग डायलॉग शुरू से आ जाते हैं. वारिस रंजीत की पहली बीवी का लड़का है. दूसरी बीवी का बेटा फरदीन खान है.
रितेश देशमुख जॉली है, जिसकी एंट्री सोनी बाजवा के साथ होती है. सबकी ओवर एक्टिंग है. पैरट का कॉन्सेप्ट बहुत अजीब है. दूसरे जॉली अभिषेक बच्चन हैं, जिनके साथ जैकलीन फर्नांडिस हैं. तीसरा जॉली अक्षय कुमार है, जो नरगिस के साथ आता है. अब पैरट को अक्षय कुमार से अपने पिता का बदला लेना है. अक्षय डबल मीनिंग डायलॉग एंट्री के साथ ही करते हैं.
एक्ट्रेसेस को जिस तरह से ऑब्जेक्टिफाई किया है वो बहुत खराब लगता है. तीनों जॉली का डीएनए टेस्ट होता है. लेकिन डॉक्टर का मर्डर हो जाता है. अक्षय कुमार के ज्यादात्तर डायलॉग डबल मीनिंग हैं. फिल्म में हॉलीवुड फिल्म हैंगओवर की झलक भी देखी जा सकती है.
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म अभी तक पूरी तरह पटरी से उतरी हुई है. नरगिस फाकरी गायब है और उसकी खोज जारी है. डॉक्टर के मर्डर का शक तीनों जॉली पर जाता है. संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की पुलिस अफसर के रोल में एंट्री होती है. नाना पाटेकर दोनों के बॉस बनते दिख रहे हैं. बॉलीवुड ने वो बार दिखा दिया है कि उसके पास दिखाने को कुछ नहीं है. स्टोरी का अकाल है और बे सिर पैर की फिल्म बनाना उसकी आदत बनती जा रही है. और एक मर्डर के साथ नाना पाटेकर की एंट्री होती है.
फिल्म में लॉजिक नहीं है. बोरिंग जोक्स देखने को मिलते हैं. कहानी में दम नहीं है तो ओवरएक्टिंग की भरमार है. फिल्म की लेंथ बहुत ज्यादा है. नाना पाटेकर के अलावा सब फालतू नजर आते हैं. एक्ट्रेसेस के साथ बहुत ही गलत किया गया है. बॉलीवुड ने साबित किया है कि हिंदी फिल्मों में एक्ट्रेस सिर्फ ग्लैमर के लिए होती हैं. सौंदर्या शर्मा को जिस तरह फिल्म में पेश किया है वो बहुत ही खराब है. फिल्म थकाने और पकाने वाली है.
रेटिंगः 1.5 स्टार
डायरेक्टरः तरुण मनसुखानी
कलाकारः अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर


