बीकानेर : समझना इतना पड़ा महंगा !

बीकानेर : समझना इतना पड़ा महंगा !

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दारू पीकर हुड़दंग कर रहे तीन भाईयों को समझाना एक व्यक्ति को इतना महंगा पड़ा कि उसे घर में घुसकर पीटा गया। इस संबंध में नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 341 व 458 के तहत दर्ज इस मामले की जांच सीओ कर रहे हैं। मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नाल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज कोडमदेसर में मनोहर नायक, नारायण राम नायक व मल्लूराम नायक तीनों भाई शराब पीकर आपस में झगड़ रहे थे तथा गंदी-गंदी गालियां निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि इस तरह हुड़दंग कर रहे भाईयों को राजूराम ने समझाने की कोशिश की और नहीं माने तो वह वहां से घर चला गया।

बताया जा रहा है कि उसके बाद तीनों भाई एकराय होकर राजूराम के घर में घुस गए और उससे मारपीट की। राजूराम ने घटना पर नाल पुलिस थान में तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26