[t4b-ticker]

चक्रवाती तंत्र बिगाड़ेगा नौ तपा की गर्मी,बीकानेर संभाग में लू-अंधड़ की चेतावनी

जयपुर। आगामी 25 मई से सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नौ तपा शुरू हो जाएगा। लेकिन इस बार सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से अंधड़, बारिश के दौर के कारण नौ तपा में भी गर्मी के तेवर थोड़े ढीलेे रहने की आशंका है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले चार दिन यानि नौ तपा शुरू होने तक ही प्रदेशभर में लू का दौर व तेज गति से धूलभरी हवा चलने की चेतावनी जारी की है।

क्या है नौ तपा
जानकारी के अनुसार आगामी 25 मई से दो जून तक नौ तपा शुरू हो रहा है। इस नौ तपा में इस बार गर्मी कम पडऩे के आसार हैं। नौ तपा का संपूर्ण गौचर 15 दिन का होता है मगर नौ तपा के शुरूआती नौ दिन सबसे ज्यादा गर्म रहते हैं। पृथ्वी से सूर्य सबसे ज्यादा नजदीक रहने के कारण नौ तपा में जानलेवा गर्मी का असर देशभर में रहता है। ज्योतिषियों के अनुसार जब सूर्य चंद्र के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करता है तो वह उस नक्षत्र को अपने पूर्ण प्रभाव में ले लेता है। जिसके असर से चंद्र के शीतल प्रभाव कमजोर पडऩे लगते हैं और पृथ्वी पर ताप बढऩे पर पारे का मिजाज गर्म हो जाता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नौ तपा में धरती पर सूर्य की किरणें सीधी पडऩे पर तापमान में बढ़ोतरी के साथ मैदानी इलाको में निम्न वायुदाब सिस्टम बनने लगता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार नौ तपा की शुरूआत अंधड़ बारिश के साथ होने का पूर्वानुमान है। चक्रवाती तंत्र सक्रिय रहने से धूलभरी हवा चलने और आसमान में बादलों की आवाजाही रहने पर इस बार नौ तपा में गर्मी के तेवर थोड़े नर्म रहने की आशंका है।

प्रदेश में चार दिन लू का असर
प्रदेश के पश्चिम व पूर्वी जिलों में अगले चार दिन लू का दौर चलने तो कुछ जिलों में मेघगर्जन और 30—40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।

इन जिलों में लू चलने की चेतावनी
बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर,जैसलमेर,जालौर, श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़, चूरू,नागौर,चित्तौड़,कोटा, बूंदी,बारां, झालावाड़

इन जिलों में लू के साथ अंधड़— बारिश का पूर्वानुमान
जैसलमेर, बाड़मेर,जोधपुर, बीकानेर,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,चूरू,सीकर, अलवर

बीती रात प्रदेश का न्यूनतम तापमान
माउंट आबू— 20
सीकर— 20
पिलानी— 21.4
चित्तौड़— 21.7
चूरू— 22
अजमेर— 23
श्रीगंगानगर— 23.2
डबोक— 24.6
बूंदी— 25
जोधपुर— 25.6
कोटा— 25.7
बीकानेर— 26
सवाई माधोपुर— 26.4
जयपुर— 26.8
जैसलमेर— 28
फलोदी— 29
बाड़मेर— 32
— तापमान डिग्री सेल्सियस में

Join Whatsapp