
लगातार बढ़ रहे है प्रदेश में कोरोना का संक्रमण-मौत का आंकड़ा



जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की सुबह जारी की गई रिपोर्ट में 83 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमे सर्वाधिक 28 मरीज अकेले डूंगरपुर में चिन्हित किए गए हैं.। इसके अलावा जयपुर व नागौर में 8-8,उदयपुर में 10,रामसमंद में 6,अलवर में चार,बीकानेर में 6,बाडमेंर,कोटा,झुंझुनूं,भीलवाड़ा,अजमेर में 2-2, जैसलमेर व झालावाड़ में एक एक तथा एक अन्य प्रदेश का पॉजिटिव है। ऐसे में अब राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़कर 6098 पहुंच गया है। वहीं आज सुबह तीन जनों की मौत के बाद150 लोगों ने इसकी चपेट में आने से दम तोड़ दिया है।




