बीडीए की ये कैसी योजना, ये भूखंड आमजन नहीं अमीरों और भूमाफिया के लिए!

बीडीए की ये कैसी योजना, ये भूखंड आमजन नहीं अमीरों और भूमाफिया के लिए!

बीडीए की ये कैसी योजना, ये भूखंड आमजन नहीं अमीरों और भूमाफिया के लिए!

बीकानेर। दो दिन पहले बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से जोड़बीड़ आवासीय योजना लॉन्च की गई थी। इसके तहत 1600 भूखंड की बिक्री होनी है। इस स्किम से नौकरी पेशे और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी उम्मीद भी थी। लेकिन उनकी उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया जब इस स्किम के नियम सामने आए। इसके तहत एक श्रेणी में 12 लाख रुपए से 18 लाख रुपए आय वाला व्यक्ति और दूसरी श्रेणी में 20 लाख रुपए से अधिक सालाना कमाने वाला ही आवेदन कर सकेगा। मोटे तौर पर कहें, तो डेढ़ से दो लाख रुपए मासिक वेतन अथवा व्यापार-कारोबार से इतनी कमाई करने वाला ही आवेदन का पात्र होगा। दरअसल, हलचल इसी को लेकर है। ऐसे में ये भूखंड आम आदमी से कही दूर से हो गए है। ऐसा लग रहा रहा है कि बीडीए की ये योजना आमजन नहीं अमीरों और भूमाफिया के लिए है। क्योंकि बीकानेर में इतनी इनकम वाले कितने लोग है। बीकानेर जैसे मध्यम आय वर्ग वाले शहर में 18-20 लाख रुपए सालाना आय की शर्त सुनकर हर कोई सन्न ही रह गए। जानकारों की माने तो बिना विचार-विमर्श किए अधिकारियों ने यह आवंटन प्रक्रिया लॉन्च कर दी।

इनका कहना है
इसमें ईडब्ल्यूएस के भूखंड बिक्री हो चुकी है। ये पुरानी स्किम है। 12 से 18 लाख और 20 लाख रुपए आय ये सभी रूल्स में है। इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। नई स्किम आएगी उसमें जरूर कम में दाम में उपलब्ध होंगे।
-अपर्णा गुप्ता, आयुक्त,बीडीए बीकानेर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |