
वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर योग गुरू पवार का हुआ सम्मान,मरूधर बीकाणा महासंघ ने किया सम्मान





वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर योग गुरू पवार का हुआ सम्मान,मरूधर बीकाणा महासंघ ने किया सम्मान
बीकानेर। बीकानेर मरुधर बीकाणा महासंघ द्वारा वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पथ पर योग गुरु मगन पवार का स्वागत माला, शॉल, साफा पहनाकर किया गया।महासंघ के अध्यक्ष श्याम तंवर ने बताया कि योग गुरु मगन पवार गत तीन दशकों से भ्रमण पथ पर योग के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व प्रशिक्षित करते आ रहे हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण मीणा ने योग गुरु की प्रशंसा करते हुए पवार को साधुवाद दिया। समारोह में लालचंद हाटिला, घनश्याम बुनकर, रफीक मास्टर, श्याम परिहार, पूर्व सरपंच उदासर रामस्वरूप, गायक कलाकार अजय भार्गव, रामकुमार व्यास, अकबर आदि भी स्वागत और सम्मान समारोह में शामिल हुए। संस्था के सचिव श्याम सिंह ने सभी आभार व्यक्त किया।

