[t4b-ticker]

फैक्ट्री में चारे से भरी ट्रॉली खाली करते हुए नीचे दबने से युवक की मौत

फैक्ट्री में चारे से भरी ट्रॉली खाली करते हुए नीचे दबने से युवक की मौत
बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के खारा में एक फैक्ट्री में मूंगफली के छिलके के कचरे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को खाली करते वक्त अचानक मूंगफली के छिलके के कचरे के नीचे दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई थानाधिकारी रवि कुमार मीणा ने बताया की खारा मे धनेश्वरी फायर वुड फैक्ट्री मे ट्रैक्टर ट्रॉली से मूंगफली के छिलके के कचरे को खाली कर रहा था और अचानक जब फैक्ट्री के गार्ड और अन्य लोगों ने देखा कि काफ़ी समय से ट्रैक्टर स्टार्ट है और कोई आसपास नजर नहीं आ रहा है तो उन्होंने आसपास देखा कोई मिला नहीं जब लोडर से चारे को हटाया गया तब अचानक से युवक का हाथ नजर आया तब पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके से साक्ष्य संकलन हेतु स्नस्रु टीम को बुलाया गया, उच्च अधिकारियों को हालत निवेदन के श्री नरेंद्र पूनिया ष्टह्र लूणकरणसर मौके पर पहुंचे हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया , मृतक लोकेश के शव सबको पीबीएम मोर्चरी में सिफ्ट करवाया गया यह सारा घटनाक्रम वहा लगे सीसीटीवी केमरो मे कैद हो गया, मृतक की पहचान लोकेश पुत्र पवन कुमार जाट उम्र 27 साल निवासी मनोहरपुरा थाना बुहाना जिला झुंझुनू हुई इस मामले की रिपोर्ट मृतक के छोटे भाई रोहित कुमार ने दर्ज करवाई

Join Whatsapp