कैंसर से जूझ रहे एक्टर की हुई मौत, इंडस्ट्री में पसरा मातम

कैंसर से जूझ रहे एक्टर की हुई मौत, इंडस्ट्री में पसरा मातम

कैंसर से जूझ रहे एक्टर की हुई मौत, इंडस्ट्री में पसरा मातम

खुलासा न्यूज़। टीवी जगत को लेकर एक बड़ी खबर आई है। एक्टर वैभव कुमार सिंह राघव उर्फ विभु राघव का निधन हो गया है। वह टीवी सीरियल ‘निशा और उसके कजिन्स’ से फेमस हुए थे। एक्टर पिछले काफी समय से स्टेज 4 के कोलन कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके बाद वह ठीक नहीं हो पाए और वह कैंसर से जंग हार गए। उनके निधन की पुष्टि बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा और एक्ट्रेस कावेरी प्रियम ने की है और विभु राघव को श्रद्धांजलि दी है।

एक्टर विभु राघव का कैंसर से निधन (Vibhu Raghave Passed Away)
विभु राघव ने कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन फिर उन्होंने कैंसर के आगे घुटने टेक दिए और मुंबई में एक्टर ने अंतिम सांस ली। एक्टर का असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था। उन्हें लोग विभु राघव के नाम से जानते थे। विभु टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा थे, जो निशा और उसके कजिन्स, सावधान इंडिया सहित कई शो में दिखाई दिए थे। एक्टर को अपना कैंसर साल 2022 में पता चला था और इस बारें में एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी।

बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा की दोस्त की मौत की पुष्टि (Karan Veer Mehra Vibhu Raghave Friend)
एक्टर विभु राघव की मौत के बाद टीवी के तमाम उनके दोस्त सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जता रहे हैं। एक्ट्रेस कावेरी प्रियम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिवंगत एक्टर की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। करणवीर मेहरा ने भी पोस्ट में दिल टूटने वाली इमोजी के साथ विभु की तस्वीर शेयर कर लिखा है, “ टू सून, रेस्ट इन पीस ब्रदर।” वहीं सिंपल कौल ने एक तस्वीर शेयर करके अपने दोस्त को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “आपको बहुत मिस करेंगे मेरे प्यारे दोस्त आपके लिए लव, लाइट एंड हैप्पीनेस।”

टीवी जगत के सितारे भी दे रहे विभु राघव को श्रद्धांजलि
बता दें, एक्टर विभु राघव का मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उनके निधन से कुछ दिन पहले ही उनके दोस्तों सिंपल कौल, अदिति मलिक और अन्य ने उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग सोशल मीडिया पर की थी। वहीं, खदु विभु ने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 12 अप्रैल को की थी। उन्होंने इसे बस इतना ही कैप्शन दिया, “एक दिन एक बार।” जो सबसे मुश्किल दिनों के दौरान भी उनकी ताकत और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |