बीकानेर: गाड़ी कोई और, चालान किसी और के नाम, पढ़ें ये खबर

बीकानेर: गाड़ी कोई और, चालान किसी और के नाम, पढ़ें ये खबर

बीकानेर: गाड़ी कोई और, चालान किसी और के नाम, पढ़ें ये खबर

बीकानेर। जिले में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने का चलन पुलिस और परिवहन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। हालिया मामला तब सामने आया, जब एक बोलेरो गाड़ी का ऑनलाइन चालान ट्रक मालिक के नाम काट दिया गया, जबकि बोलेरो पर जो नंबर दर्ज था, वह असल में एक ट्रेलर का निकला। चालान में जो गाड़ी दिखाई गई, वह एक बोलेरो पिकअप थी, जिसके आगे लोहे का गाटर लगा हुआ था। गाड़ी का नंबर था आरजे-50 जीबी 9185, जो कि एक ट्रेलर का पंजीकृत नंबर है। ट्रेलर के मालिक प्रभात कड़वासरा का कहना है कि उनका वाहन पिछले छह महीने से गुजरात के जामनगर रिफाइनरी में लगा हुआ है और बीकानेर आया ही नहीं। फिर भी एक जून को उसका चालान नोखा क्षेत्र में काट दिया गया। यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व बीछवाल थाना क्षेत्र में ही करीब में डेढ़ करोड़ की हुई लूट की वारदात में भी अपराधियों ने फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। अपराधी ट्रेस नहीं हो सके, क्योंकि गाड़ी की पहचान ही गलत निकली। बीकानेर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चलाने का चलन एक गंभीर खतरे का संकेत है। जहां असली वाहन मालिकों को बिना कारण सजा मिल रही है, वहीं असली दोषी कानून की पकड़ से बाहर हैं। जरूरत है सख्त निगरानी, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता और प्रशासनिक इच्छाशक्ति की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |