
कॉन्सेप्ट इंस्टिट्यूट बीकानेर के 66 छात्रों का IIT में चयन, शहर का नाम किया रोशन





खुलासा न्यूज बीकानेर। मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग के लिए प्रसिद्ध कांता खतूरिया कॉलोनी स्थित कॉन्सेप्ट इंस्टिट्यूट ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करते हुए IIT-JEE Advanced 2025 के परिणामों में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। संस्थान के 171 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें चयन प्रतिशत 38.59 के साथ 66 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT में चयन सुनिश्चित किया है।
संस्थान के निदेशक भूपेंद्र मिद्धा ने इस शानदार उपलब्धि का श्रेय छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की लगन और संस्थान की विशेष मार्गदर्शन प्रणाली को दिया। कई छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक में बेहतरीन प्रदर्शन किया:
• महक गुप्ता ने 1506वीं रैंक (12वीं के साथ)
• प्रियांशु अग्रवाल – 1910वीं रैंक (12वीं के साथ)
• विकास जाट – 3836वीं रैंक
• नवलक्ष्य सिंह शेखावत – 4092वीं रैंक (12वीं के साथ)
गर्वित अग्रवाल – 4430वीं रैंक (12वीं के साथ)
प्राप्त कर बीकानेर ज़ोन में सर्वोच्च स्थान हासिल किया गया।
संस्थान में विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता का जश्न धूमधाम से मनाया गया, इस बार छात्राओं ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, जो महिला शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक संकेत है।
संस्थान निदेशक ने बताया कि NEET व JEE 2025 के लिए टारगेट नए बैच 5 जून से प्रारंभ हो रहे हैं। तथा 11वी के न्यू बैच 9 जून से शुरू होंगे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9928111865

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



