थोड़ी सी बारिश में व्यवस्थाओं की खुली पोल, जगह-जगह जमा हुआ पानी

थोड़ी सी बारिश में व्यवस्थाओं की खुली पोल, जगह-जगह जमा हुआ पानी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में सोमवार शाम को आंधी के बाद शुरू हुई बारिश ने पानी निकासी की व्यवस्थाओं की फिर से पोल खोल दी। शहर में जगह-जगह पानी जमा हो गया, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। शहर के अंदरूनी हिस्से से लेकर मुख्य सड़कों पर ठहरे पानी ने लोगों को खूब परेशान किया। हालांकि बीकानेर शहर में हर बारिश में ये हालात होते है, उसके बाद आवाज भी उठती है, लेकिन न तो प्रशासन ध्यान दे रहा और न ही राजनेता। बदहाल पड़ी पानी निकासी व्यवस्था के कारण हर बारिश में आमजन को परेशान होना पड़ रहा है, आज भी ऐसा ही हुआ, जबकि बारिश भी इतनी ज्यादा नहीं थी। थोड़ी सी बारिश में शहर में जगह-जगह पानी ठहरा हुआ नजर आ रहा है। शहर की मुख्य सड़क गजनेर रोड़ के और अधिक हालात खराब है, जिस पर सबसे अधिक ट्रैफिक रहता है। इस सड़क पर जगह-जगह पानी ठहरा हुआ है, जिसके कारण कई हादसे भी हुए है। इसके अलावा पुरानी गिन्नाणी, केईएम रोड, कलेक्ट्रेट परिसर सहित मुख्य क्षेत्रों में पानी ठहरा हुआ है, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई। ऐसे सवाल उठता है कि अगर तेज बारिश हुई तो क्या हालात होंगे?

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |