
कोयला भरे ट्रेलर में लगी आग, लाखों का नुकसान 15 दिनों में दूसरी बार हुई आगजनी की घटना





कोयला भरे ट्रेलर में लगी आग, लाखों का नुकसान 15 दिनों में दूसरी बार हुई आगजनी की घटना
महेश देरासरी
महाजन। अमृतसर-जामनगर ग्रीन कोर एक्सप्रेस वे 754 के पर शनिवार रात को जैतपुर टोल प्लाजा से पहले बीकानेर की तरफ कोयला भरे एक ट्रेलर में आग लगने से ट्रेलर व कोयला जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि ट्रेलर चालक व खलासी ने जैसे तैसे अपनी जान बचा ली। महाजन थाना प्रभारी कश्यप सिंह ने बताया कि बीकानेर की तरफ से कोयला भरकर पंजाब की तरफ जा रहे एक ट्रेलर में जैतपुर टोल प्लाजा से पहले अचानक आग लग गई। पुलिस ने बताया कि पहले ट्रेलर के टायरों में आग लगी। चालक व खलासी को आग लगने की भनक लगने पर उन्होंने आनन फानन में हिम्मत दिखाते हुए ट्रेलर के आगे का हिस्सा अलग कर दिया। जिससे आग ट्रेलर की बॉडी से केबिन तक नहीं पहुंच सकी। चालक व खलासी ने जैसे तैसे अपनी जान भी बचा ली। देखते ही देखते ट्रेलर व कोयला जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस व जैतपुर पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। साथ ही जैतपुर टोल प्लाजा से भी कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए। लेकिन संसाधनों का अभाव होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



