राजस्थान सशस्त्र दल परिसर में पोस्टर विमोचन से हुआ “सुरक्षा चक्र” अभियान का आगाज

राजस्थान सशस्त्र दल परिसर में पोस्टर विमोचन से हुआ “सुरक्षा चक्र” अभियान का आगाज

राजस्थान सशस्त्र दल परिसर में पोस्टर विमोचन से हुआ “सुरक्षा चक्र” अभियान का आगाज

खुलासा न्यूज़। आज दिनांक 02/06/2025 को प्रातःकालीन, तीसरी बटालियन राजस्थान सशस्त्र दल (आरएसी )बीकानेर के परिसर में कमांडेंट, सीमा हिंगोनिया(अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) के निर्देशन में राजस्थान पुलिस का “”सुरक्षा चक्र””” अभियान का आगाज किया गया । सुरक्षा चक्र पोस्टर विमोचन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, कावेंद्र सागर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों कक्षा (6-12)के छात्र छात्राओं को निःशुल्क (सेल्फ डिफेंस )आत्मरक्षा जुडो कराटे, मार्शल आर्ट जैसी मजबूत विधाओं की जानकारी और वर्तमान तकनीकी युग में युवा वर्ग में जागरूकता के अभाव में किशोरों में बढ़ रहे अपराधों की जानकारी। (लड़ाई झगड़े ,आत्महत्या,हत्या ,बलात्कार, छेड़खानी, चोरी) अपराधों के प्रकार , कारण , परिणाम, प्रभाव व उनसे बचाव के उपायों और अपराध संबंधित कानूनों की जानकारी उपलब्ध कराना है।
साथ ही (पॉस्को एक्ट,जस्टिस जुवेनाइल एक्ट ,it act 2000 ,सायबर अपराध यातायात नियम ,रैंगिग )और ज्यादा से ज्यादा जागरूकता , सतर्कता और सजगता फैलाना भी है ।
जिससे युवाओं में मजबूती, आत्मबल, आत्मसुरक्षा और आत्मविश्वास की भावना विकसित होगी ।
अपराध मुक्त, सशक्त युवा पीढ़ी बनने से देश के लिए मजबूत और सुरक्षित भविष्य की बुनियाद का निर्माण हो सकेगा।
उपर्युक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षक दल आत्मरक्षा (सेल्फ़ डिफेंस टीम ) प्रभारी डॉ ,श्रीमती पल्लवी जी जो रोटरी क्लब जयपुर निदेशक हैं के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण RAC कमांडो team को दिया गया ।
आने वाले समय में आरएसी की कमाण्डो टीम एवं अन्य सदस्यों द्वारा स्कूली बच्चों को लगातार ट्रेनिंग देकर सुरक्षा चक्र उपलब्ध कराया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |