
जल्द मानसून देगा दस्तक, निगम के अधिकारियों ने नालों की नहीं ली सुध, बारिश हुई तो हालात हो जाएंगे खराब





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जल्द ही मानसून दस्तक देगा। लेकिन नगर निगम अधिकारियों ने गंदगी से अटे पड़े नालों की सुध तक नहीं ली। ऐसे में बारिश हुई तो शहर पूरा पानी से तर्र हो जाएगा और हालात बद से बदत्तर हो जाएंगे। निगम अधिकारियों की यह लापरवाही शहरवासियों को काफी परेशान कर सकती है। दरअसल, जिला कलेक्टर द्वारा मानसून को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि शहर के नालों की सफाई करवा ली जाए, ताकि बारिश के दौरान पानी जमाव को लेकर कोई परेशानी या दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। कलेक्टर के आदेश के बावजूद शहर के ऐसे कई नाले है, जिनकी अभी तक सुध नहीं ली। हालांकि कुछ नालों की अब आनन-फानन में सफाई करनी शुरू की है, लेकिन शिकायत यह मिली है कि नालों से निकाली जाने वाली गंदगी को नाले के पास ही छोड़ा जा रहा है, जिसको उठाकर नहीं ले जाया जा रहा। ऐसे में बारिश हुई तो पानी के साथ यह गंदगी बहकर फिर से नाले में चली जाएगी और नाले गंदगी से अट जाएंगे। ऐसी स्थिति में शहर का डूबना तय है। दरअसल, ऐसा इसलिए हो रहा है कि निगम के अधिकारी खुद फिल्ड में आकर स्थिति को देख ही नहीं रहे, आदेशों पर काम तो हो रहा है, लेकिन काम कैसा हो रहा इसकी जानकारी नहीं ले रहे। अधिकारियों की इस गैरजिम्मेदारान हरकत के चलते ठेकेदार व उनके कर्मचारी मनमर्जी के मालिक बने हुए बैठे है, जैसी सफाई कर दी, ठीक है। अधिकारी एक बार भी फिल्ड में आकर यह जानने की कोशिश नहीं कर रहे कि नालों की सफाई ठीक से हो रही है या नहीं। ऐसे में जिला कलेक्टर को चाहिए कि निगम के अधिकारियों को निर्देशित करें कि अधिकारी खुद मौके पर जाकर नालों की स्थिति को देखें।

