
बीकानेर में सड़क हादसा: हाइवे पर कार-ट्रेलर की टक्कर, तीन घायल, दो बीकानेर रेफर






बीकानेर में सड़क हादसा: हाइवे पर कार-ट्रेलर की टक्कर, तीन घायल, दो बीकानेर रेफर
खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़-रतनगढ़ मार्ग पर गांव कितासर के निकट आज सुबह एक कार और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और इसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, कार श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी, जबकि ट्रेलर रतनगढ़ की ओर जा रहा था। कितासर से कुछ आगे हाइवे पर दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई।
घायलों में 30 वर्षीय सुनील पुत्र मोहनलाल जाट, 46 वर्षीय गंगादेवी पत्नी धन्नाराम जाट, और 38 वर्षीय जगदीश पुत्र कानाराम जाट शामिल हैं, जो सभी कोलायत के निवासी हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सुनील और गंगादेवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। जगदीश का उपचार श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही हाइवे टोल पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने पहुंचाया।


