
आंधी-बारिश और तूफानी हवा करेगी बेहाल, राजस्थान के 26 जिलों के लिए आईएमडी ने जारी किया बड़ा अलर्ट






आंधी-बारिश और तूफानी हवा करेगी बेहाल, राजस्थान के 26 जिलों के लिए आईएमडी ने जारी किया बड़ा अलर्ट
राजस्थान में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 2 जून से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। ऐसे में 2 से 4 जून के बीच दोपहर के बाद प्रदेश के कई जिलों में तेज मेघगर्जन, आंधी और बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 जून के मध्य अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकेदार तेज हवाएं (50-60 KMPH) का येलो अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान कहीं कहीं बारिश भी हो सकती है।
दिन की शुरुआत में धूप खिलने से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। इसके बाद धूप-छांव की स्थिति बनी रही। इस बीच उमस ने लोगों ने पसीने-पसीने कर दिया। शाम करीब 5 बजे मौसम ने पलटा खाया और धूल भरी हवाओं के साथ कुछ देर तक बारिश हुई। इससे गर्मी धुल गई। बारिश के बाद भी बादल डेरा डाले रहे और हवाएं चलती रहीं। इससे गर्मी का असर काफी हद तक कम हो गया। अब मौसम विभाग ने 2 से 4 जून के बीच बारिश की संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भरतपुर संभाग में आंधी-बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।


