एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे… हवाई सफर होगा सस्ता, आज से देश में लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव!

एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे… हवाई सफर होगा सस्ता, आज से देश में लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव!

एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे… हवाई सफर होगा सस्ता, आज से देश में लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव!

जून महीने की शुरुआत कई बड़े बदलावों (Rule Change From 1st June) के साथ हुई है. एक ओर जहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Cylinder Price Cut) की है, तो हवाई यात्रियों के लिए भी पहली तारीख को ही राहत भरी खबर आई है. दरअसल, एयर टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ के दाम भी घटाए (ATF Price Cut) गए हैं. इसके अलावा भी जून महीने की शुरुआत में कई फाइनेंशियल चेंज देश में लागू हो रहे हैं, जिसका असर हर घर-हर जेब पर देखने को मिल सकता है. इनमें क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव (Credit Card Rule Change) से लेकर म्यूचुअल फंड से जुड़ा नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं देश में हो रहे फाइनेंशियल चेंज के बारे में विस्तार से…

पहला बदलाव- LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
देश में 1 जून 2025 से लागू हुआ पहला बदलाव एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) से जुड़ा हुआ है. दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पहली तारीख से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें घटा दी हैं. इस बार इस सिलेंडर की कीमत में ₹24 की कटौती की गई है. ताजा बदलाव के बाद अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price In Delhi) घटकर 1723.50 रुपये का हो गया है, जो 1747.50 रुपये का मिल रहा था. इसके अलावा कोलकाता में ये 1826 रुपये का, मुंबई में 1674.50 रुपये (LPG Cylinder Price In Mumbai) का और चेन्नई में घटकर 1881 रुपये का हो गया है. यह कटौती होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक संस्थानों के लिए राहत भरी है. वहीं दूसरी ओर कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है.

दूसरा बदलाव- हवाई सफर हो सकता है सस्ता
1 जून 2025 से लागू हुआ दूसरा बदलाव हवाई यात्रियों के लिए राहत भरा साबित हो सकता है. दरअसल, ऑयल मार्केट कंपनियों ने LPG Price Cut के साथ ही हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम में भी कटौती की है. ATF Price Cut की अगर बात करें, तो पिछले मई महीने की शुरुआत में भी ये घटे थे. तब दिल्ली में एटीएफ की कीमत 3,954.38 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.4 प्रतिशत घटकर 85,486.80 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई थी. अब एक बार फिर इसमें कटौती की गई है और दिल्ली में इसकी कीमत (ATF Price In Delhi) घटकर जून की पहली तारीख से 83,072.55 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है. इसी तरह कोलकाता में घटकर 86,052.57 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 77,602.73 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 86,103.25 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है. हवाई ईंधन की कीमतों में कमी से एविएशन कंपनियां रेल किराए में कमी कर सकती हैं.

तीसरा बदलाव- Mutual Fund का नियम
जून महीने के पहले दिन से म्यूचुअल फंड से जुड़ा एक नियम भी बदलने (Mutual Fund Rule Change) जा रहा है. बता दें कि मार्केट रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है और यह 1 जून से प्रभावी होने वाला है. अब से ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए समय 3 PM और ऑनलाइन के लिए 7 PM से होगा. इसके बाद किए गए ऑर्डर अगले वर्किंग डे पर माने जाएंगे.

चौथा बदलाव- EPFO 3.0 रोलआउट
सरकार ईपीएफओ का नया वर्जन EOFO 3.0 लॉन्‍च करने की योजना बना रही है और इसे जून में ही पेश किए जाने की तैयारी है. इसके लॉन्‍च होने के बाद आपका पीएफ क्‍लेम (PF Claim) बहुत ही आसान होने वाला है और इसके साथ ही अब ईपीएफओ मेंबर्स एटीएम मशीन (ATM) और यूपीआई (UPI) के जरिए पीएफ के पैसों की निकासी करने में भी सक्षम होंगे. इसके लॉन्‍च होने के बाद देश के 9 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

पांचवां बदलाव- Credit Card से जुड़े नियम
बात करें,स पांचवें बड़े बदलाव के बारे में तो ये क्रेडिट कार्ड यूजर्स से जुड़ा हुआ है. अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक का कार्ड (Kotak Mahindra Bank Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आज 1 जून 2025 से आपके लिए नियम बदल रहे हैं. बैंक वेबसाइट के मुताबिक, इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का Auto Debit Transaction अगर फेल होता है, तो बैंक की ओर से 2 फीसदी का बाउंस चार्ज लागू किया जा सकता है. ये न्यूनतम 450 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये हो सकती है. इसके अलावा पहली तारीख से बैंक के ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में इजाफा हो सकता है. इसे फिलहाल लागू 3.50 फीसदी (42% वार्षिक) से बढ़कर 3.75 फीसदी (45% वार्षिक) तक किया जा सकता है.

Join Whatsapp 26