
अंधड़ में करंट की चपेट में आया व्यक्ति, मौके पर हुई मौत






बीकानेर। पशुओं को घर बाहर निकाल रहा व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। घटना 28 मई को महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के मोहकमपुरा में हुई। इस संबंध में मोहकमपुरा निवासी मदन सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 28 मई को करीब आठ बजे गांव में अचानक अंधड़/तुफान आया, उसी समय उसके ताऊ का बेटा कल्याण सिंह (43) पुत्र भंवरसिंह घर से पशुओं को बाहर निकाल रहा था। घर के बाहर आम रास्ते पर विद्युत विभाग का पोल लगा हुआ है, जिसकी तान करंट प्रभावित होने के कारण कल्याणसिंह जैसे ही पोल के पास से गुजरा तो करंट की चपेट में आ गया। जिससे कल्याण सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


