रिहायशी कॉलोनी में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार

रिहायशी कॉलोनी में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, कॉलोनी के लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार

खुलासा न्यूज बीकानेर। पवनपुरी के सुदर्शना नगर क्षेत्र में नाले के किनारे खाली पड़ी विवादित जमीन पर कुछ भू-माफियाओं द्वारा गंदे पानी के नाले से सब्जियां ऊगाने का काम शुरू कर दिया। जिसको देख वहां के आसपास के निवासियों ने इसका विरोध किया। लोगों ने बताया कि बदमाश प्रवृत्ति के लोग है जो ऐसा काम कर रहे हैं। कॉलोनी के निवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई और इस संदर्भ में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर व्यस्त होने के कारण यह ज्ञापन एडीएम सीटी रमेश देव को सौंपा गया। रमेश देव ने स्थानीय लोगों की बातों को ध्यान से सुन ज्ञापन लेते हुए निगम के अधिकारियों से मुलाकात कर तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने में कॉलोनी के मान सिंह, नरेंद्र शर्मा, सुमेश शर्मा, राजकुमार, मनोज शर्मा, सुब्रत पाण्डेय, अरुण सोलंकी महिलाओं में आराधना पांडे, भारती, शशी देवी, राजू, माया, रेखा, गंगा आदि महिलाएं भी शामिल रही।

Join Whatsapp 26