राजस्थान में कल मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट होगा, पूरी तरह गोपनीय रहेगी ड्रिल

राजस्थान में कल मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट होगा, पूरी तरह गोपनीय रहेगी ड्रिल

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान के सभी जिलों में ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार को मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सचिवालय में वरिष्ठ अफसरों, जिलों के कलेक्टरों और एसपी से वीसी के जरिए बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बैठक में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट की जगह के साथ समय भी गोपनीय रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही अफसरों को मॉक ड्रिल के दौरान रिस्पॉन्स टाइम सुधारने को कहा है।

मुख्य सचिव ने कहा कि मॉक ड्रिल में सभी सायरन बजें, इसलिए पहले से उनकी जांच की जाए। पहले की मॉक ड्रिल से मिले अनुभवों के आधार पर अफसर खुद को युद्ध के हालात से निपटने के लिए और सक्षम बनाएं। सभी सिविल डिफेंस नियंत्रक अपनी परिस्थितियों के अनुसार ड्रिल और ब्लैकआउट का समय तय करें। मॉक ड्रिल के दौरान रियल टाइम सीन तैयार करने, ब्लैकआउट के समय और स्थान को गोपनीय रखने के भी निर्देश दिए।

Join Whatsapp 26