आईआईटी जेईई व नीट कैमिस्ट्री के सुप्रसिद्ध व्याख्याता सुनील गौड़ सर ने जोइन किया सिंथेसिस

आईआईटी जेईई व नीट कैमिस्ट्री के सुप्रसिद्ध व्याख्याता सुनील गौड़ सर ने जोइन किया सिंथेसिस

आईआईटी जेईई व नीट कैमिस्ट्री के सुप्रसिद्ध व्याख्याता सुनील गौड़ सर ने जोइन किया सिंथेसिस
बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 29 वर्षों से कैमिस्ट्री और विशेष रूप् से ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में आईआईटी व नीट कोचिंग में अपनी एक मजबूत विशिष्ट पहचान व विद्यार्थियों में अति प्रसिद्ध स्थान रखने वाले सुनील गौड़ सर ने सत्र 2025-26 से सिंथेसिस जोइन किया है। इससे सिंथेसिस की आईआईटी जेईई व नीट की कैमिस्ट्री टीम को और मजबूती मिलेगी। इस विंग में पहले से शशांक गोस्वामी, डा विनायक चूरा, मनोज बजाज, डा अशोक सारस्वत, राजेश सुथार, विनीत व्यास, चांद अली, भावना गोस्वामी और प्रवीण शर्मा मौजूद हैं।
वर्ष 1996 से इस क्षेत्र में कार्यरत गौड़ सर के मार्गदर्शन से 1000 से अधिक विद्यार्थी आईआईटी , एनआईटी तथा 2000 से अधिक विद्यार्थी एम्स व अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेज तथा प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पा चुके है। सिंथेसिस प्रबन्धन निदेशक व कैमिस्ट्री एचओडी मनोज बजाज ने बताया कि गौड़ सर विगत् 29 वर्षो से रसायन विज्ञान के क्षैत्र में जो योगदान दे रहे है, वह अभूतपूर्व व अनुकरणीय है। बीकानेर के नीट-जेईई कोचिंग क्षेत्र अब उनकी बीकानेर वापसी से विद्यार्थियों व अभिभावकों में खुशी व उत्साह का माहौल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |