
बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन: 31 मई को ऑपरेशन सिंदूर एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करेगी






बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन: 31 मई को ऑपरेशन सिंदूर एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करेगी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर । ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना को सेल्यूट करते हुए बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन ने 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रक्तदान कर राष्ट्रहित में योगदान देने का निर्णय लिया है। बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश सोलंकी ने बताया कि 31 मई को सभी एसोसिएशन के सदस्य अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक रक्तदान कर देशहित में अपना फर्ज निभाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश सोलंकी ने सभी पनवाड़ी बंधुओ एवं आमजन रक्तदाताओं से आग्रह किया है कि वे इस पुनीत कार्य में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाएं। रक्तदाताओं को प्री रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क नंबर+919928370275/ 9928331777/9928365772/8003139370/9828449466 एवं 9252003934 पर संपर्क किया जा सकता है।


