शहर के इस इलाके से लापता युवक के नहीं मिलने पर यूथ कांग्रेस न एसपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

शहर के इस इलाके से लापता युवक के नहीं मिलने पर यूथ कांग्रेस न एसपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

 

शहर के इस इलाके से लापता युवक के नहीं मिलने पर यूथ कांग्रेस न एसपी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
बीकानेर। 23 दिन से लापता युवक को बरामद करने की मांग को लेकर शुक्रवार को यूथ कांग्रेस ने एसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सोपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शाहबाज पंवार 23 दिनों से लापता है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक उसे खोजने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहे हैं। जिसके चलते लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने एसपी से मुलाकात कर लापता युवक को बरामद करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक युवक को बरामद नहीं किया गया है। जिसके विरोध में युद्ध कांग्रेस ने शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे एसपी कार्यालय के बाद विरोध प्रदर्शन कर सपा को ज्ञापन सोपा और लापता युवक शाहबाज पंवार को बरामद करने की मांग की और आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में बताया कि 24 मई को घडसीसर पूल नागणेचीजी मंदिर रोड़ बीकानेर के पास एक मानव खोपड़ी और कुछ हड्डिया के टुकड़े और कपड़े मिल जो किसी अपराधी द्वारा वहां 20 दिन बाद तेज आंधी वाली रात के बाद रखा हुए लग रह है अपराधियों ने लोगो ंको डारने के लिए वहां पर दीवार कुछ लिख दिया क्योकि वहां पर इसके पहले परिजनों ने जगह संभाली थी वहां ऐसा कुछ नहीं था इसलिए हमें यह लगता है कि शाहबाज पंवार उर्फ पोलो के साथ कुछ गलत हुआ जिसकी सही तरीके से जांच नहीं कर रही है और ना ही उसे मानव खोपड़ी व हड्डिया के सेंपल डीएनए और एफएसएल के लिए भेजे गये है।

Join Whatsapp 26