
घर में आग लगाकर सामान व बाड को जलाई





घर में आग लगाकर सामाप व बाड को जलाई
बीकानेर। जिले के सेरुणा थाना इलाके में एक युवक ने 4 नामजद युवकों सहित 8 युवकों पर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजूराम पुत्र पोकरराम निवासी समंदसर ने पुलिस ने मामला दर्ज करवाता हुआ बताया कि मदन लाल पुत्र रुघाराम, ओमप्रकाश पुत्र मदनलाल, राकेश पुत्र मदनलाल ने मिलकर मेरे घर में आग लगाकर सामान च बाड को जलाई दी तथा मार क जलाने की धमकी दी। पुलिस ने सभी के मामला दर्ज कर जांच महेश कुमार हैडकांस्टेबल को दी गई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



