बीकानेर संभाग: उजड़ गया पूरा परिवार, पति-पत्नी और इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, फूट-फूटकर रोई दोनों बेटियां

बीकानेर संभाग: उजड़ गया पूरा परिवार, पति-पत्नी और इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, फूट-फूटकर रोई दोनों बेटियां

बीकानेर संभाग: उजड़ गया पूरा परिवार, पति-पत्नी और इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, फूट-फूटकर रोई दोनों बेटियां

खुलासा न्यूज़। सिरसा के डबवाली कस्बे के एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे से सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने अवरुद्ध सड़क खुलवा यातायात व्यवस्था बहाल की। मृतकों के परिवार के लोगों ने बताया कि पवन बब्बर अपनी पत्नी कुसुमलता और एकलौते बेटे सिद्धांत के साथ चंडीगढ़ में बेटी के घर आयोजित सामाजिक समारोह में शिरकत करने गए थे।

वहां से गुरुवार दोपहर को रवाना हुए। कार सिद्धांत बब्बर चला रहा था। बहादुरगढ़, पटियाला के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार तीनों जनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उनको बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। कार के कागजातों से मिले नम्बरों पर बात कर उनकी पहचान की गई।

तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। डबवाली में एक साथ परिवार के तीन जनों की मौत की खबर से सन्नाटा सा पसर गया। आढ़तियों ने शोक स्वरूप दुकानें बंद कर दी। पवन बब्बर आढ़त का व्यवसाय करता था। उनके एक बेटा व दो बेटियां हैं। परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदार घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। तीनों शवों का शुक्रवार को डबवाली में अन्तिम संस्कार होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |