
5वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे होगा जारी, ग्रेड मिलेगा, कोई फेल नहीं






5वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे होगा जारी, ग्रेड मिलेगा, कोई फेल नहीं
बीकानेर । शिक्षा विभाग शुक्रवार को पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेगा। इसके साथ ही राज्य के तेरह लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा। पांचवीं बोर्ड में कोई स्टूडेंट फेल नहीं होगा, बल्कि 33 परसेंट से कम अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देना होगा। राजस्थान के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी और प्राइवेट स्कूल में अध्ययनरत स्टूडेंट्स प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन परीक्षा देते हैं। इसे ही पांचवीं बोर्ड परीक्षा कहा जाता है। परिणाम शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे शिक्षा संकुल जयपुर के पंचम ब्लॉक, चतुर्थ तल के सभागार में घोषित किया जाएगा।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअली वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडकऱ परिणाम घोषित करेंगे। इस परीक्षा परिणाम जारी करने के कार्यक्रम में शासन सचिव कृष्ण कुणाल, निदेशक सीताराम जाट भी उपस्थित रहेंगे।
ई ग्रेड को फिर से परीक्षा देनी होगी
जिन स्टूडेंट्स को ई ग्रेड मिल रहा है, उनको फिर से परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होने पर अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही फेल वाले विषयों को फिर से पढऩा होगा।


