क्षत्रिय सभा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

क्षत्रिय सभा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

खुलासा न्यूज बीकानेर। आज स्थानीय बिदासर हाउस में क्षत्रिय सभा, बीकानेर द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485 जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष जगमाल सिंह पायली ने अपने उद्बोधन में महाराणा प्रताप के द्वारा किए गए त्याग, देशभक्ति ,शौर्य एवं बलिदान के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इसी क्रम में अपने उद्बोधन में कर्नल हेम सिंह शेखावत एवं पूर्व कमांडेंट बी एस एफ ,भंवर सिंह उदत ने महाराणा प्रताप के वीरता एवं शौर्य तथा उनके द्वारा लड़े गए युद्धों के बारे में विस्तार से अपने उद्बोधन में संबोधित किया।
इस अवसर पर क्षत्रिय सभा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में इस तरह के कार्यक्रमों में युवाओं को जुडऩे एवं जोडऩे पर जोर दिया ,जिससे कि हमारे इतिहास को आने वाली पीढियां को अवगत कराया जा सके । ओंकार सिंह मोरखनाने अपने उद्बोधन में हमारे इतिहास के साथ छेड़ छाड़ होने पर क्षत्रियों द्वारा अपवाद करने पर जोर दिया ।
इस अवसर पर क्षत्रिय सभा के अमर सिंह हड़ला, किशन राज सिंह बिदासर, महावीर सिंह पवार, जितेंद्र सिंह राजवी, वीरेंद्र सिंह नरूका, गिरधारी सिंह खिंदासर, प्रोफेसर धीरज शर्मा, जालम सिंह भाटी, तेज सिंह मेंलिया एवं वेटरनरी कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं भी उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन क्षत्रिय सभा के युवा कर्मठ कार्यकर्ता डॉक्टर जितेंद्र सिंह बीका ने किया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |