शहर में बढ़ रही चोरी लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, दो घंटे में 33 बाइकों को किया जब्त

शहर में बढ़ रही चोरी लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, दो घंटे में 33 बाइकों को किया जब्त

शहर में बढ़ रही चोरी लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, दो घंटे में 33 बाइकों को किया जब्त
हनुमानगढ़ । हनुमानगढ़ शहर में बढ़ रही चोरी, लूटपाट और झपटमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने गुरुवार को विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की गई। दो घंटे चले इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की बाइक, काले शीशों वाले वाहन और अन्य संदिग्ध गाडिय़ों को चेक किया। जांच के दौरान 33 मोटरसाइकिलें, एक कार और एक टेंपो को जब्त किया गया। इसके साथ ही मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत 35 वाहनों के चालान भी किए गए।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चला अभियान
यह विशेष अभियान गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला। हनुमानगढ़ सिटी थाना क्षेत्र की चार टीमों में कुल 25 पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई में हिस्सा लिया। अभियान का नेतृत्व सिटी सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने किया।
सीआई राठौड़ ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेंगे, ताकि अपराधियों में भय का माहौल बना रहे और आमजन सुरक्षित महसूस करें।
चार अधिकारियों ने किया नेतृत्व
इस कार्रवाई का संचालन उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक गजेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र बुढ़ानिया और एएसआई कृष्ण सारस्वत के नेतृत्व में किया गया। टीमों ने शहर के प्रमुख मार्गों और संदिग्ध इलाकों में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की।
पुलिस की इस कार्रवाई से आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों में भय का माहौल भी बना है। इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहने का संकेत पुलिस ने दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |