
जानबूझकर घर के आगे कचरा डालने को लेकर दिया परिवाद





जानबूझकर घर के आगे कचरा डालने को लेकर दिया परिवाद
बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके के एक्सरे गली सार्दुल कॉलोनी बीकानेर में एक आवासीय मकान के आगे एक युवक द्वारा आये दिन गोबर डाल देने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना के एक्सरे गली में स्थित दिलीप सिंह पुत्र बीरबल सिंह बेनीवाल व उनके सहिस्सेदारान है। मकान की सार संभाल करने के लिए जीतू सिंह भाटी पुत्र शिवलाल सिंह भाटी को कहा गया है। लेकिन मकान जिस पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है कि मुख्य गेट के आगे अभियुक्त शंकर लाल पुत्र रामचन्द्र बेनीवाल द्वारा जानबूझकर आये दिन अपनी साईकिल पर गोबर व अन्य कचरे लाकर डाला जा रहा है इस संबेध में शंकर को कई बार कचरा डालने के लिए मना किया लेकिन अभियुक्त शंकरलाल लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है। गोबर व कचरे को प्रार्थी द्वारा मजदूर बुलाकर साफ करवाया जाता है लेकिन अगले दिन पुन: शंकर लाल द्वारा मुख्य दरवाजे पर गोबर व कचरा डाल दिया जाता है। उसके कृत्यों की वीडियों रिकॉडिंग उक्त मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। प्रार्थी ने इसकी शिकायत सदर थाने में लिखित शिकायत दी है।


