
एक क्लिक में तीन खबरें- स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, 16 लाख रुपए ले लिये और जमीन का नामांतरण नहीं करवाया, जमीन पर किया कब्जा, बलात्कार के केस में फंसाने की दी धमकी





स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की मौत
खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यह हादसा 26 मई को गोशाला के पास देशनोक रोड पर हुआ। इस संबंध में कल्याणसर उतरादा निवासी गोपी सिंह पुत्र गणेश सिंह ने नापासर पुलिस थाने में स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि दलीप सिंह मोटरसाईकिल से नापासर की ओर जा रहा था। गौशाला के पास करीब पांच बजे पीछे से एक स्कॉर्पियो के चालक ने तेजगति से चलाकर दलीप सिंह के टक्कर मार दी। जिससे दौरान ईलाज दलीप सिंह की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
16 लाख रुपए ले लिये और जमीन का नामांतरण नहीं करवाया
बीकानेर। जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला बंगला नगर जाट धर्मशाला के पीछे गली नंबर एक निवासी चंद्र शेखर ने उर्मिला पुत्री सोना देवी, ओम प्रकाश पुत्र मीना देवी, मनोज पुत्र सोना देवी, सुरेन्द्र कुमार पुत्र सोना देवी, असगर हुसैन, गिरिराज व्यास और दो-तीन अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसने चार बीघा कृषि भूमि जामसर वाके 439-700 आरडी(बी) पटवार हल्का डाडूसर में आरोपियों से दलाल असगर व गिरिराज के माध्यम से 16 लाख रुपए में क्रय की थी। उसके द्वारा रुपए देने के बाद दलाल ने जमीन का नामांतरण करवाने से इनकार कर दिया और 20 मई को आरोपियों ने परिवादी के साथ मारपी कर जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जमीन पर किया कब्जा, बलात्कार के केस में फंसाने की दी धमकी
बीकानेर। जमीन पर कब्जा करने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला मंडाल भाटियान निवासी बच्चन सिंह ने मुख्त्यार खां पुत्र मुन्ने खां, मुन्ने खां पुत्र गुलाम खां निवासी बीठनोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि वह अपनी खरीदशुदा जमीन को खाली करवाये जाने हेतु आरोपियों को कहा तो आरोपी नाराज हो गये और उसे व उसके साथ गये लोगों को गालियां निकाली। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने कहा कि हम ये जमीन किसी भी कीमत पर खाली नहीं करेंगे व बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाकर ब्लैकमेल कर यह जमीन हम हमारे नाम करवा लेंगे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


