अब जेल निरीक्षण के लिये पहुंची टीम

अब जेल निरीक्षण के लिये पहुंची टीम

बीकानेर। कोविड-19 सेे संक्रमण के बचाव के उपायों के तहत राजस्थान उच्च न्यायालय की रिट याचिका में पारित आदेश के तहत राजस्थान के सभी जिलों की जेलों व सब जेलों में बंदियों के रहन-सहन, स्वास्थ्य व साफ-सफाई के संब ंध में निरीक्षण करने बाबत् 03 सदस्य कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी द्वारा आज केन्द्रीय कारागृह का निरीक्षण किया गया। कमेटी में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवम् अपर जिला एंव सेशन न्यायाधीश पवन कुमार अग्रवाल,स्वास्थ्य विभाग द्वारा नामित जिला प्रजनन एवं बाल अधिकारी डॉ. रमेश गुप्ता व अध्यक्ष बार संघ अजय कुमार पुरोहित शामिल है। इस कमेटी द्वारा केन्द्रीय कारागृह, बीकानेर में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जेल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें नये प्रवेशित बंदियों के लिए आईसोलेशन वार्ड, चिकित्सा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क,हैंड ग्लव्ज व सैनेटाईजर की उपलब्धता व अन्य व्यावहारिक बि ंदुओं के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि बंदियों द्वारा अब तक 57,000 मास्क बनाए जा चुके है। केन्द्रीय कारागृह अधीक्षक को बंदीगण को कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त उपाय अपनाने हेतु निर्देशित किया गया व कारागृह के मेनगेट, बंदियान बैरिकों, बंदियान अस्पताल, टेलीफोन बुथ, मुलाकात कक्ष, कारापाल अॅाफिस, जेल अस्पताल में नियमित रूप से फिनाईल से पोचा लगवाकर सोडियम हाईड्रोक्लोराइड सल्यूशन का छिडकाव करवाये जाने के निर्देश दिये गये। कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु कारागृह का जेल प्रशासन, मेडिकल स्टाफ, पूर्ण रूप से सतर्क रहे तथा हर सम्भव प्रयास करें। केन्द्रीय कारागृह के निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धु, उप अधीक्षक जेलर अल्लादीन खां व जेल उपाधीक्षक वैभव भारद्वाज व शंकुतला,लीला,डॉ राधेश्याम,डॉ संजय गर्ग, महेश कुमार मुख्य प्रहरी व निजी सचिव अहमद अली मौजूद रहे। उक्त निरीक्षण की विस्ततृ रिपोर्ट तैयार कर उच्च न्यायलय को प्रेषित की जावेंगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |