अब अगर पुलिसकर्मियों ने वर्दी नहीं पहनी तो होगी कार्यवाही

अब अगर पुलिसकर्मियों ने वर्दी नहीं पहनी तो होगी कार्यवाही

अब अगर पुलिसकर्मियों ने वर्दी नहीं पहनी तो होगी कार्यवाही

बीकानेर। पुलिस महकमे के अधिकारी- कार्मिकों को निर्धारित वर्दी में रहना होगा। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिलों में डीएसटी टीम, पुलिस कमांडो और गनमैन के तौर पर कार्यरत कुछ पुलिस कार्मिक निर्धारित मापदंडों के अनुसार वर्दी नहीं पहन रहे हैं। अपनी मनमर्जी से ब्लैक कैट कमांडो टाइप ड्रेस, स्कार्फ, छलावरण डिजाइन की ड्रेस पहन रहे हैं।इसकी शिकायत पुलिस मुख्यालय तक पहुंची है। पूर्व में पीएचक्यू ने वर्दी निर्धारण के संबंध में स्पष्ट आदेश जारी कर रखे हैं। इसके बावजूद आदेशों की अवहेलना की जा रही है जिसे पीएचक्यू ने गंभीरता से लिया है। अब निर्धारित वर्दी नहीं पहनने वाले पुलिस कार्मिकों और उनके पर्यवेक्षण अधिकारियों के खिलाफ पीएचक्यू स्तर पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जागएगी। इस संबंध में एडीजी विशाल बंसल, प्रशासन व कानून-व्यवस्था ने सभी रेंज आईजी और एसपी से कहा गया है कि वे अपने अधीन पुलिसकर्मियों को निर्धारित वर्दी पहनने के लिए पाबंद करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |