
मांग कर अपना गुजारा करने वाले परिवार की किशोरी को युवक अगवा कर ले गये





मांग कर अपना गुजारा करने वाले परिवार की किशोरी को युवक अगवा कर ले गये
बीकानेर । कोटगेट थाना क्षेत्र में मांग कर गुजारा करने वाले एक परिवार की किशोरी को सरदारशहर का युवक अगवा कर ले गया। एसपी के समक्ष पेश परिवाद में सरदारशहर निवासी केशुराम,बुल्लाराम और उनके साथ शामिल एक महिला के खिलाफ किशोरी के अपहरण का आरोप लगाया गया है। किशोरी की पिता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 मई की दोपहर 12 साल की पुत्री कसाईबारी गई थी। वहां तीनों आरोपियों ने मेरी लडक़ी को बहला फुसलाकर अपने पास बुलाया और उसे अगुवा कर ले गये। आरोपी केशूराम साटिया अपराधी किस्म का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



