Gold Silver

अशोक बोबरवाल और पारीक को रेलवे जेडआरयूसीसी समिति का सदस्य बनाया

अशोक बोबरवाल और पारीक को रेलवे जेडआरयूसीसी समिति का सदस्य बनाया

खुलासा न्यूज़। भारतीय रेल की क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) के लिए बीकानेर के वरिष्ठ बीजेपी नेता संपत पारीक और एड अशोक बोबरवाल को सदस्य मनोनीत किया गया है। इस नियुक्ति के बाद पारीक व बोबरवल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है।संपत पारीक ने कहा कि उन्हें इस जिम्मेदारी पर मनोनीत किए जाने का गौरव है और वह रेलवे से जुड़ी जन अपेक्षाओं को समिति में मजबूती से रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कुशल नेतृत्व में देशवासियों को सुविधाजनक,आधुनिक और प्रभावी रेल सेवाओं का लाभ मिल रहा है और आने वाले समय में यह और बेहतर होगा। गौरतलब है कि संपत पारीक बीजेपी के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं और लंबे समय से संगठन और सामाजिक सेवा से जुड़े हुए हैं। वहीं प्रजापत भी पार्टी के अनेक पदों पर कार्य कर चुके है।

Join Whatsapp 26