
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थों का सप्लायर को दबोचा






बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थों का सप्लायर को दबोचा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत पांचू थाना पुलिस ने एसपी और एएसपी ग्रामीण के सुपरविजन में पांचू थाना अधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है लिखना बताएं कि आरोपी एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहा था जिस पर बिजनेस कार्रवाई करते हुए मुंडासर निवासी आरोपी गोपाल राम पुत्र बुधाराम जाट को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी रामकेश मीणा, हेड कांस्टेबल बलवान सिंह और कांस्टेबल धन्नाराम की अहम भूमिका रही, इसकी जानकारी पुलिस ने मंगलवार रात 9 बजे दी।


