
बीकानेर: तार की चपेट में आने से 66 वर्षीय बुजुर्ग को लगा करंट और हो गयी मौत






बीकानेर: तार की चपेट में आने से 66 वर्षीय बुजुर्ग को लगा करंट और हो गयी मौत
बीकानेर। करंट की चपेट में आ जाने से बुजुर्ग की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के 7 बीएचडी भाडेरा में 26 मई की है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे रामदेव ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके 66 वर्षीय पिता चेतराम खेत में मोटर से फव्वारा से पानी लगा रहे थे। इसी दौरान ट्रंासफार्मर के पा से तार की चपेट में आने से शरीर में करंट लग गया। जिससे उसके पिता की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


