
औचक निरीक्षण में मिली प्रतिबंधित प्लास्टिक,350 किलो कैरी बैग जब्त





औचक निरीक्षण में मिली प्रतिबंधित प्लास्टिक,350 किलो कैरी बैग जब्त
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के दल ने मंगलवार को जयपुर रोड स्थित गोदाम में औचक निरीक्षण के दौरान 350 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक ग्लास जब्त किए गए। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सहायक पर्यावरण अभियंता गिरीश व्यास ने बताया कि मंडल मुख्यालय जयपुर द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक की धरपकड़ के लिए औचक कार्यवाहियां नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए है। जिसकी पालना में जिले में निरंतर कार्यवाही जारी रहेंगी। बता दे कि समय-समय पर सिंगल प्लास्टिक पर कार्रवाई तो होती है लेकिन प्रभावी रूप से इस पर रोक नहीं लग पा रही है,जो कि विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



