
राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी 96.66 प्रतिशत परिणाम रहा






जयपुर आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पाली जिले के रानी ब्लॉक में स्थित डीओआईटी के ऑफिस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परीक्षा परिणाम जारी किया। वे जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। रिजल्ट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया- इस साल 12,22,369 बच्चे पास हुए हैं। कुल 96.66 प्रतिशत परिणाम रहा। आपको बता दें कि इस सेशन में कक्षा-8 के विद्यार्थियों की परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल तक हुई। इस परीक्षा में कुल 12 लाख 64 हजार 618 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय की ओर से ली गई इस परीक्षा का संचालन जिलों में डाइट्स के माध्यम से किया गया। कॉपी चैकिंग का काम भी डाइट्स स्तर पर हुआ। परिणाम विभागीय पोर्टल शाला दर्पण एवं पी.एस.पी. पर कम्प्यूटर जनरेटेड ग्रेड शीट के माध्यम से देख सकते है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पाली जिले के रानी ब्लॉक में स्थित डीओआईटी के ऑफिस से परिणाम जारी किया।
इसके बाद आएगा पांचवीं बोर्ड रिजल्ट
आठवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद पांचवीं बोर्ड का परिणाम जारी होगा। इसके लिए तारीख अभी तय नहीं हो पाई है, लेकिन इसी सप्ताह में ये रिजल्ट भी आ जाएगा। दरअसल, दोनों क्लास का एक साथ रिजल्ट देने पर कम्प्यूटर सिस्टम बिगड़ जाता है। इसलिए इस बार दोनों का अलग-अलग दिन रिजल्ट जारी होगा।
पिछले साल 95.72 प्रतिशत परिणाम रहा था
बता दें कि पिछले साल 2024 में कक्षा 8वीं में 12 लाख 50 हजार 800 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 11 लाख 97 हजार 321 परीक्षार्थी पास हुए थे। कुल परीक्षा परिणाम 95.72 प्रतिशत रहा था। राजकीय विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 94.54 प्रतिशत रहा था, जबकि निजी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 97.38 प्रतिशत रहा था।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
- Rajasthan 8th Board Result के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।


