Gold Silver

जीव जंतुओं व गायों के लि पीने के पानी की सेवा 43वें दिन रही जारी, डॉ. गुंजन सोनी ने किया सहयोग

जीव जंतुओं व गायों के लि पीने के पानी की सेवा 43वें दिन रही जारी, डॉ. गुंजन सोनी ने किया सहयोग
बीकानेर।  अमावस्या के दिन जीव जंतुओं गायों के लिए आज 43 वे दिन की जल सेवा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डाक्टर गुंजन सोनी की और से प्रचंड गर्मी में जीव-जंतुओं गायों के लिए जल सेवा कार्य निरंतर जारी पिछले 8 वर्षों से गोचर भुमि जोड़बीड़ क्षेत्र में हर प्रचंड गर्मी मैं गायों जीव जंतुओं के लिए पानी टेंकर से पानी सेवा का कार्य किया जा रहा है इस बार भी बेजुबान जीव जंतुओं गायों के लिए आज 4 3 वे दिन की जल सेवा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डाक्टर गुंजन सोनी की तरफ से सेवा कार्य जारी है आप भी इस पुनीत कार्य में सहयोगी बने वही इस पुनीत कार्य में आप से भी सहयोग सहयोग की अपेक्षा है । सनातन धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इसी के साथ अभी तक 19 पानी की खेलियों की रिपेयरिंग और 16 पानी की खेली नई बनायी गई है और भी गायों के लिए पानी की खेली नई बनाने की जरूरत है रोज अभी 16 से 18 पानी टेंकर लग रहे हैं एक टेंकर की निर्धारित दर 600 रूपए हैऔर 10 वाई 20 की पानी खेली जो ठेके पर दि हुई है जिसकी राशि 23300 रूपए तय किया गया है आप खेली निर्माण में भी लाभार्थी बने और आप जो भी अपनी पुण्य की कमाई से सहयोग करने के इच्छुक हैं तो आप 8209571121 पर ओनलाइन करके हमें इसी नंबर पर जानकारी अवश्य देवे।

Join Whatsapp 26