Gold Silver

बीयर बार में खाना खाकर बिल नहीं चुकाने की बात को लेकर झगड़ा, कैम्पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

बीयर बार में खाना खाकर बिल नहीं चुकाने की बात को लेकर झगड़ा, कैम्पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
बीकानेर। बीछवाला थाना इलाके में बने एक बीयर बार में कुछ युवकों ने खाना खाकर बिल नहीं चुकाने की बात को लेकर गाड़ी को गेट पर मारकर प्रार्थी पर कैम्पर चढ़ाने का किया प्रयास। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती में रहने वाले मोहित अरोड़ पुत्र दीपक अरोड़ा ने बीछवाल पुलिस ने समीर सहित 5-6 अन्य पर मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि सभी मेरे बीयर बार में आये और आकर खाने का ऑर्डर दिया बाद में खाना खाकर बिन के रुपये नहीं चुकाने की बात को लेकर झगड़ा हो किया तथा बाद में बीयर बार के गेट पर कैम्पर गाड़ी से टक्कर मारी व मोहित अरोड़ा को मारने की नियत से कैम्पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच छैलसिंह एचसी को दी गई है।

Join Whatsapp 26