
बीकानेर पुलिस ने एक ही रात में दो जगह सट्टेबाजों पर कार्यवाही की, एक साथ 5 जनों को दबोचा






बीकानेर पुलिस ने एक ही रात में दो जगह सट्टेबाजों पर कार्यवाही की, एक साथ 5 जनों को दबोचा
बीकानेर। बीकानेर में रविवार रात को क्रिकेट सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 जनों को दबोच लिया। महाजन और नया शहर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अर्जुनसर गांव में दबिश देकर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सट्टेबाजी के इस पूरे नेटवर्क का खुलासा उस समय हुआ, जब डीएसटी प्रभारी लखविंदर सिंह को पुख्ता सूचना मिली और उन्होंने तत्काल एक्शन की योजना बनाई।एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 मोबाइल, 2 टैबलेट, 5 लैपटॉप और लाखों रुपए की सट्टा राशि से जुड़ा लेखाजोखा भी जब्त किया है।
पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। नया शहर थाना पुलिस ने मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी कब्जे में ली हैं, जिनसे सट्टे का संचालन किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है और संभावना है कि पूछताछ में इस गोरखधंधे से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं।


