
पिंक मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार परिणाम






पिंक मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार परिणाम
खुलासा न्यूज़। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं विज्ञान एवं कला वर्ग – 2025 के परीक्षा परिणाम में पिंक मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा। विद्यालय के विज्ञान एवं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 100% रहा। विज्ञान वर्ग के छात्र मयंक बैरवा ने 92% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस छात्रा ने अंग्रेजी में 97/100, रसायन विज्ञान में 96/100, हिंदी में 94/100, जीव विज्ञान में 92/100 अंक प्राप्त किए। द्वितीय स्थान पर रहे जीतू आचार्य ने 90% अंक प्राप्त किये। इस छात्र ने हिंदी में 98/100, रसायन विज्ञान में 94/100, जीव विज्ञान में 91/100 अंक प्राप्त किये। इसी प्रकार तृतीय स्थान पर रहे देवराज सिंह सोढ़ा ने 87% अंक प्राप्त किये।
कला वर्ग में छात्रा कु. अन्तिमा प्रजापत प्रथम स्थान पर रही इस छात्रा ने कुल 90% अंक प्राप्त किये। इस छात्रा ने इतिहास में 93/100, भूगोल में 95/100, अंग्रेजी में 90/100 अंक प्राप्त किये। प्रथम स्थान पर ही रही छात्रा कु. खुशी सोलंकी ने भी 90% अंक प्राप्त किये। इस छात्रा ने अंग्रेजी में 96/100, भूगोल में 91/100, राजनीति विज्ञान में 90/100 अंक प्राप्त किये। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर छात्र राहुल ने 89.60%अंक प्राप्त किये। इस छात्र ने भूगोल में 97/100, अंग्रेजी में 90/100, एवं इतिहास में 90/100 अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर शाला परिसर में विज्ञान एवं कला वर्ग के टॉपर विद्यार्थियों को साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। एवं शाला में उत्सव का वातावरण बना रहा। शाला प्राचार्य श्री राजीव व्यास ने विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी एवं विद्यार्थियों को भविष्य में अन्य परीक्षाओं में इसी प्रकार उच्चतम अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।


