
तेज अंधड़ ने मचाई तबाही, रात भर अँधेरे में रहे लोग, जगह-जगह बिजली के पोल गिरे






बीकानेर में तेज अंधड़ ने मचाई तबाही, रात भर अँधेरे में रहे लोग, जगह-जगह बिजली के पोल गिरे
खुलासा न्यूज़। शनिवार की रात बीकानेर में तेज अंधड़ के बाद कई जगह गुल हुई बिजली। दरअसल, शहर और गांव में जगह-जगह बिजली के पोल गिर गए, कहीं विज्ञापन हॉर्डिंग्स बिजली के तारों पर आ गए। एक-एक फॉल्ट को चैक करने के बाद बिजली विभाग ने सप्लाई फिर से शुरू की। उधर, लूणकरनसर में भारी नुकसान बाद स्थानीय लोग प्रशासनिक अधिकारियों को फोन करते रहे लेकिन किसी ने बात नहीं की।
लूणकरणसर कस्बे कई गांवों में तेज आंधी से भारी तबाही होने की सूचना मिल रही हैं। उपखंड प्रशासन के अधिकारी बेपरवाह नजर आए। लूणकरणसर कस्बे में आंधी से पशुचिकित्सालय से जलदाय विभाग तक बिजली की हाईटेंशन लाइन टूट कर जमीन को छू रही थी, जिसकी सूचना के लिए ग्रामीणों ने विधुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। उपखंड कार्यालय से जुड़े अधिकारियों को भी फोन किए गए लेकिन हालात वहां भी जस के तस मिले। आपदा नियंत्रण कक्ष का तो फोन ही खराब था। लोग फोन कर रहे थे लेकिन दूसरी तरफ कोई उठाने वाला नहीं था। सुबह होते-होते इन हाई टेंशन लाइनों के पास ही आग लग गई। घास और कचरे में लगी आग भयावह हो सकती थी लेकिन लोगों ने अपने स्तर पर पानी डालकर इस आग को बुझाया।
शहर-गांव में टूटे पेड़
बीकानेर शहर और गांव में कई जगह पेड़ गिर गए हैं। पेड़ गिरने से अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। पीबीएम अस्पताल के पास, पब्लिक पार्क सहित कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने की सूचना है।


