
विख्यात पर्वतारोही मगन बिस्सा की पत्नी के साथ केदारनाथ मे मारपीट, दर्शन करने को लेकर हुआ झगड़ा






विख्यात पर्वतारोही मगन बिस्सा की पत्नी के साथ केदारनाथ मे मारपीट, दर्शन करने को लेकर हुआ झगड़ा
बीकानेर । देश के विख्यात पर्वतारोही मगन बिस्सा की पत्नी सुषमा बिस्सा और उनके परिवार के साथ केदारनाथ में कुछ लोगों ने मारपीट की है। इसके बाद वहां हंगामा हो गया। घटनाक्रम की शिकायत मौके पर तैनात सुरक्षा बलों से भी की गई। हालांकि इसके बाद भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं हुए। सुषमा बिस्सा स्वयं देश की विख्यात महिला पर्वतारोही है।
दरअसल, बीकानेर से करीब 35 यात्रियों का एक दल केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए रवाना हुआ था। इसमें पर्वतारोही सुषमा बिस्सा और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे। सुषमा के बेटे रोहिताश बिस्सा ने केदारनाथ से फोन पर बताया कि 35 लोगों का ग्रुप केदारनाथ आया था। इस ग्रुप के कुछ सदस्यों ने रुपए देकर वीआईपी दर्शन कर लिए लेकिन सुषमा बिस्सा ने रुपए नहीं दिए।सुबह साढ़े तीन बजे लाइन में लगी। करीब दस घंटे की मशक्कत के बाद मंदिर के पास पहुंचते ही पट बंद हो गए। वीडियो बनाया तो मोबाइल तोड़ा रोहिताश बिस्सा ने बताया- आमतौर पर दो घंटे में नंबर आ जाता है लेकिन यहां लोगों को अवैध तरीके से लाइन तोडक़र दर्शन के लिए आगे बढ़ाया जा रहा था। इसका विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। सुषमा बिस्सा के साथ सबसे पहले मारपीट की गई। बीच-बचाव करने गए रोहिताश के साथ भी मारपीट की। रोहिताश के एक हाथ की अंगुली पर चोट लगी, जिससे खून बहने लगा। जिस मोबाइल से मारपीट करते हुए का वीडियो बनाया गया, उसे भी तोड़ दिया गया। वीडियो छीनकर सुषमा बिस्सा के मुंह पर मारा गया, जिससे उन्हें चोट लगी। मौके पर आए सुरक्षा बलों ने बीच बचाव किया लेकिन तब तक स्थानीय लोग मारपीट करते रहे। इस दौरान एक युवक को पकडक़र सुरक्षा बलों को सौंपा गया लेकिन वो वहां फरार हो गया। केदारनाथ ट्रस्ट से जुड़े अधिकारियों और सुरक्षा बलों को शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई इन बदमाशों पर नहीं हुई। पूरा परिवार है पर्वतारोही देश के विख्यात पर्वतारोही दिवंगत मगन बिस्सा का ये पूरा परिवार ही पर्वतारोही है। सुषमा बिस्सा स्वयं बच्छेंद्री पाल के साथ एवरेस्ट पर चढ़ाई कर चुकी है। इसके अलावा उनके बेटे रोहिताश बिस्सा भी पर्वतारोही है और लोगों को पर्वतारोहण का प्रशिक्षण
देते हैं।


